

देहरादून- चुनावी साल में उत्तराखंड की बीजेपी सरकार लगातार बेरोजगारों पर मेहरबान नजर आ रही है। इस बार पांच विभागों में 157 रिक्त पदों को भरने के लिए विज्ञप्ती जारी की गई है। इस में अभ्यर्थी 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले इसी माह में सुरकार ने चार विभागों में 423 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। अब इसी क्रम में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पांच विभागों में रिक्त 157 पदों को भरने के लिए विज्ञप्ती जारी कर दी है। इसमें आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि इन पदों में प्राविधिक विभाग में कर्मशाला अनुदेशक के 109 पद, कर्मशाला अनुदेशक इलेक्ट्रोनिक्स व कर्मशाला अनुदेशक विद्युत के 16 पद, जनजाती कल्याण विभाग में 15 पद, उत्तराखंड प्रशासन अकादमी में लाइनमें का एक, लघु सिंचाई विभाग सहायक बोरिग टेक्नीशियन 13 और उरेड़ा में तकनीकी सहायक के तीन पदों के लिए आवेदन मांगा गया है। www.sssc.uk.in पर जाकर अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिसमें आवदेक की शैक्षिक योग्यता के अलावा अन्य जानकारी भी दी गई है। इस आवेदन में राज्य सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण काल के कारण अधिकतम आयु वर्ग में एक वर्ष की छूट भी दी गई है। अभ्यर्थी को किसी भी आवेदन पत्र भरने से पूर्व अपना वन टाइण रजिस्ट्रेश करना भी अनिवार्य है। इसके बाद भी कोई भी पात्र अभ्यर्थी अपना आवेदन भर सकता है। सरकार की ओर से फीस भी माफ की गई है। किसी समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर- 9520991172 औप व्हाट्सअप नंबर- 9520991142 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।