

देहरादून- इगास बग्वाल को लेकर आदेश जारी कर दिया है। 14 नवंबर को पूरे उत्तराखंड में बूढ़ी दीपावली जिसे इगास भी कहा जाता है मनाई जाएगी। पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 14 नवंबर को इगास पर राजकीय अवकाश घोषित किया था लेकिन मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर अब 15 नवंबर को राजकीय अवकाश घोषित किया गया है। प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने यह आदेश जारी के हैं। इसमें सभी शैक्षणिक, शासकीय और अशासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। लेकिन बैंक और कोषागार इस दिन खुले रहेंगे।