

हरिद्वार- मुख्यमंत्री आज देव संस्कृत विश्वविद्यालय में आजोयित कार्यक्रम में शिरकत करने हरिद्वार पहुंचे। वहां उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकत की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा भी की।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने एक दिवसीय दौरे पर हरिद्वार पहुंचे। हरिद्वार में उन्होंने ने देव संस्कृत विश्वविद्यालय के आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत की। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकत करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने देव संस्कृत विश्वविद्यालय में पहुंचकर उन से मुलाकात की और उनका हरिद्वार पहुंचने पर स्वागत भी किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर स्थित शौर्य दीवार पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में मौलश्री के पौधे का रोपण भी किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ0 चिन्मय पाण्डया, जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत भी मौजूद रहे।