

प्रमोद खण्डूडी : कांग्रेस प्रत्याशी नवल किशोर अपना किला मजबूत करने में जुटे हुए हैं। कोट ब्लाक के मतदाताओं को एकजुट करते हुए वे अपने पक्ष में वोटिंग के लिए पुरजोर कोशिश में जुटे हुए हैं। ब्लॉक के सबदरखाल, पाली, खोलचौरी और घुड़दौड़ी के आसपास के गांव का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
क्षेत्रीय ग्रामीणों ने नवल किशोर का ढोल दमाऊ के साथ जोरदार स्वागत किया गया। वहीं नवल किशोर ने बताया कि पौड़ी विधानसभा से भाजपा के विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं किये है जिससे जनता काफी नाराज है यहां पर सड़क पेयजल और स्वास्थ्य के हाल बद से बदतर हैं इसका खामियाजा भाजपा सरकार को आगामी विधानसभा चुनाव में भुगतना होगा। उसके साथ ही कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है और लोगों से आग्रह किया जा रहा है कि क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान किया जाए ताकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन सके और उनके जो मूलभूत समस्याएं हैं उनका समाधान हो सके। और क्या कहा नवल ने आप भी सुनिए :