

राज्य प्रवक्ता
मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने वीरवार को गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान के समर्थन में उत्तरकाशी में डोर-टू-डोर संपर्क किया। उन्होंने लोगों से अपील की कि भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजय दिलवाए ताकि राज्य का विकास तेजी से आगे बढ़े। उत्तरकाशी की तीनों विधानसभाओं पर विजय बहुगुणा का खासा प्रभाव है। क्षेत्र को ओबीसी में शामिल करवाने के साथ ही बाढ़ प्रभावित उत्तरकाशी नगर की सुरक्षा के लिए उन्होंने बजट भी जारी करवाया था। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी से उनका भावनात्मक लगाव है और जब भी उत्तरकाशी को लेकर सोचते हैं तो वे चाहते हैं कि इस क्षेत्र का समग्र विकास हो। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी होती है कि ओबीसी का दर्जा मिलने के बाद उत्तरकाशी का युवाओं को आगे बढ़ने में सहयोग मिला है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश चौहान के लिए मुख्य बाजार में जन संपर्क भी किया। इस मौके पर जगमोहन रावत, चन्दन पंवार ,विजय बहादुर रावत, हरीश सेमवाल, रमेश चौहान, हरीश सेमवाल ने बहुगुणा को विश्वास दिया कि गंगोत्री विधानसभा पर भाजपा की जीत तय रूप से होगी। उत्तरकाशी के बाद पूर्व सीएम विजय बहुगुणा को आज यमुना घाटी की ओर रवाना होना था लेकिन बर्फबारी के चलते उन्हें उत्तरकाशी से ही रूकना पड़ा।