

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल फूलों की घाटी मैं इन दिनों 8 से 10 फ़ीट बर्फ़ जमी हुई है। ऐसे में वन विभाग पूरी तरह से वहाँ की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुये है। हाई एटीट्यूट होने के कारण तथा अधिक बर्फबारी होने से वहाँ इन दिनों स्नो लेपर्ड, स्नो वियर, भरड, जैसे जंगली जानवर नीचे की ओर आ रहे है। जिनकी सुरक्षा के लिये वन विभाग ने फूलों की घाटी में ट्रैप कैमरे लगाए हुये है। वन विभाग की पहली प्राथमिकता उन जानवरो तथा वहां होने वाली जड़ी बूटियों की रक्षा करना है। इस साल अत्यधिक वर्फवारी होने के कारण पूरी घाटी में इस तरह की दिक्कतें आ रही हैं। फूलों की घाटी रेंज के रेंजर बी एल भारती का कहना है कि फूलों की घाटी में काफी बर्फ़ पड़ी हुई है, तथा वहां पर नजर रखने के लिये ट्रैप कैमरे लगाए गए है। जिससे जंगली जानवरों तथा दुलर्भ जड़ी बूटियां कर पर नजर रखी जा सके।