

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री और मंत्रियों के संपत्ति का ब्योरा और शैक्षिक योग्यता को लेकर एडीआर इलेक्शन वॉच ने विधानसभा चुनावों में नामांकन के समय दिये गये शपथ पत्रों के आधार एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में सतपाल महाराज कैबिनेट में सबसे धनवान है और धन सिंह रावत सबसे ज्यादा पढ़े- लिखे मंत्री हैं। इस बार की कैबिनेट में दसंवी पास मंत्री भी हैं तो वहीं मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री करोड़पति हैं।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉमर्स संस्था जो उत्तराखंड के इलेक्शन पर रिसर्च का काम करती है ने मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रियों के संपत्ति का ब्योरा, शैक्षिक योग्यता और अपराधिक मामलों पर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार हम शैक्षिक योग्यता की बात करें तो मंत्री धन सिंह रावत पीएचडी धारक हैं, इसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल और रेखा आर्य पोस्ट ग्रेजुएट हैं, चंदनराम दास ग्रेजुएट हैं, सौरभ बहुगुणा प्रोफेशनल कोर्स से ग्रेजुएट हैं। इनके अलावा सतपाल महाराज 12वीं पास हैं तो गणेश जोशी 10वीं पास हैं। संपत्ति के ब्योरे की बात करें तो सतपाल महाराज सबसे ज्यादा धनवान हैं उनके पास 87.34 करोड़ की घोषित संपत्ति है। यही नहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री करोड़पति हैं जिनमें सबसे कम घोषित संपत्ति मंत्री चंदनराम दास के पास 1.24 करोड़ की संपत्ति है। इसके अलावा बात करें तो इनमें सबसे ज्यादा देनदारी मंत्री सुबोध उनियाल के ऊपर है, उनके ऊपर 1 करोड़ 3 लाख की देनदारी है। इस पूरे मामले पर एडीआर के राज्य समन्वयक मनोज ध्यानी का कहना है कि यह विशलेषण प्रत्याशियों द्वारा नामाकंन के समय दिये गये शपथ पत्र के अनुसार है।