

(वीपी बालोदी)
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 22 गाँव पर्वत की पंचगाईं पट्टी के जखोल में आयोजित बिस्सू मेले का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने सोमेश्वर देवता व क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को गिनवाते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश सरकार 2025 तक विकास योजनाओं के नए आयाम रचेगी। हम उत्तराखंड को श्रेष्ठ राज्य बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार चार धाम यात्रा सारे रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है। हरिद्वार ऋषिकेश देहरादून मसूरी सहित सभी महानगरों के होटल्स अभी से दो माह तक की एडवांस बुकिंग ले चुके है। उन्होंने कहा उत्तराखंड ने सबसे पहले समान नागरिक कानून को लागू करने की पहल की है। हमने सरकार बनाते ही इस कानून को लागू करने की पहल कर दी है क्योंकि उत्तराखंड गंगा जमुना संस्कृति के आधार पर सभी धर्मों की समानता पर विश्वास करता है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार गरीब तबके के विकास के लिए कार्य कर रही है जिसके तहत हम हर साल गरीब परिवारों को तीन गैस के सिलेंडर मुफ्त मुहैय्या करवाएंगे। वृद्धावस्था पेंशन में बदलाव करते हुए हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि अब एक परिवार से एक बुजुर्ग नहीं बल्कि बुजुर्ग दम्पति (महिला पुरुष) दोनों को पेंशन मिलेगी जिससे कि वे अपना भरण पोषण अच्छे से कर सकें।
उन्होंने कहा कि यह सम्पूर्ण क्षेत्र लोकसंस्कृति के लिए जाना जाता है। मैं यहां की लोकसंस्कृति को देखकर अभिभूत हूँ। यहां की जनता ने अपने लोकसमाज व लोकसंस्कृति को बचा कर रखा है, जो यकीनन मन को खुशी देता है।
क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश लाल द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के तौर पर क्षेत्र की विभिन्न मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखते हुए कहा कि पर्यटन की दृष्टि से विकास खण्ड मोरी के अंतर्गत पड़ने वाली समस्त सड़कों का हॉटमिक्स व डामरीकरण, प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं का उच्चीकरण, शिक्षा व वागवानी के क्षेत्र में जो प्रमुख मांगे क्षेत्र की हैं उन पर पहल हो।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह सम्पूर्ण क्षेत्र बागवानी के रूप में विकसित करने के लिए उन्होंने एक वृहद योजना सौंपी है जिसकी शीघ्र स्वीकृति मिलने के साथ इस पूरे क्षेत्र का विकास बागवानी के रूप में किया जाएगा ताकि यह क्षेत्र हरित बागवानी क्षेत्र कहलाये व यहां का हर व्यक्ति समृद्व बने।
इसके अलावा उन्होंने क्षेत्रवासियों की मांगों के आधार पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं जिनमें सांकरी नैटवाड़ जखोल सड़क मार्ग को हॉटमिक्स बनाने,नौगांव में डिग्री कॉलेज की स्थापना तथा सीएचसी पुरोला व पीएचसी मोरी का उच्चीकरण करने की घोषणा की है।
इस दौरान क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश लाल, भाजपा मीडिया प्रवक्ता मनवीर सिंह चौहान, जिला अध्यक्ष भाजपा राजेंद्र चौहान, बिस्सू मेला समिति के अध्यक्ष गंगा सिंह रावत सहित विनोद कुमार, संजय सिंह व श्रीमति मीना रावत व कई भाजपा पदाधिकारी व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे।