

पौड़ी गढ़वाल (ब्यूरो)
नेहरू युवा केंद्र पौड़ी द्वारा नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता पर जिला स्तरीय युवाओं की स्पीयर हेड टीम प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आज पौड़ी के प्रसार प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन उनियाल ने कहा वर्तमान परिदृश्य में युवाओं का उद्देश्य स्वयं को सशक्त बना कर एक अच्छी दिशा की ओर बढ़ने का होना चाहिए। क्योंकि एक सशक्त युवा देश को सशक्त बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा गंगा और उसकी सहायक नदियां अपने सही स्वरूप में जीवित रहेंगी तो मनुष्य भी जीवित रह पाएगा। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने सात दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में युवाओं को जानकारी देते हुए बताया की नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं का योगदान महत्वपूर्ण है और गंगा की स्वच्छता के लिए युवाओं को आगे आना पड़ेगा। प्रशिक्षण के पहले दिन प्रशिक्षक के रूप में डॉ0 वीपी बलोदी ने युवाओं को आत्मनिर्भरता के गुरु सिखाएं वही गंगा के महत्व पर युवाओं से जानकारी साझा की। नेहरू युवा केंद्र के प्रशिक्षक योगम्बर पोली ने संचालन करते हुए गीतों के माध्यम से युवाओं से नमामि गंगे कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का आह्वान किया। नमामि गंगे कार्यक्रम के जिला परियोजना अधिकारी अजय कुमार ने सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। नेहरू युवा केंद्र की लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक अंजना बिष्ट ने बताया की जनपद के गंगा घाटी के गांव सहित विभिन्न ब्लॉकों के 50 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं।