

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की स्लो पिचें टी-20 वर्ल्ड कप में ‘पावर हिटर’ बल्लेबाजों को रास नहीं आ रही हैं और इसलिए ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपनी टीम की खातिर अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करने के इच्छुक हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में लगभग सभी टीमों को 150 रन के पार पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, क्योंकि यूएई की पिचों पर स्ट्रोक खेलना आसान नहीं है।
आम तौर पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले स्मिथ परिस्थितियों को अच्छी तरह से समझते हैं और यदि जरूरत पड़ी तो बैटिंग ऑर्डर में और नीचे उतरने के लिए तैयार हैं। क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार स्मिथ ने कहा, ”पूर्व की तुलना में मेरी भूमिका थोड़ी बदली हुई है। मेरा काम टॉप ऑर्डर के नहीं चल पाने पर पारी संवारना और मेरे साथ जो भी बल्लेबाज हो उसके साथ साझेदारी निभाना है।”