

रिएलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में आए दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल जाते हैं। वहीं, बिग बॉस घरवालों की मुश्किलें बढ़ाने के लिए चौंकाने वाले टास्क भी देते दिखाई दे जाते हैं। हाल ही में एक टास्क को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाएं शुरू हो गई हैं, जिसमें कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश का दम घुटने वाले हादसे ने सभी को चौंका दिया। घर में हडकंप मच गया। जहां एक तरफ तेजस्वी के फैंस को उनकी चिंता हो गई। वहीं, दूसरी तरफ कई लोगों को ये पूरा वाकया एक ‘झूठा ड्रामा’ भर ही लगा। जिसके कारण कई लोग तेजस्वी को ट्रोल करते भी दिखाई दिए।
दरअसल, बिग बॉस के एक टास्क में कंटेस्टेंट्स को एक-दूसरे को सीट हटाने की कोशिश में लगे थे। इस बीच घरवालों के बीच टैलकम पाउडर उड़ाते हुए फाइट देखने को मिली। तभी तेजस्वी प्रकाश के मुंह में काफी ज्यादा पाउडर चला गया और वो दम घुटने की वजह से बुरी तरह खांसने लगीं। एक्ट्रेस ने मेकर्स से मेडिकल रूम में जानी की रिक्वेस्ट की। करण कुंद्रा ने तेजस्वी को गोद में उठा लिया। यहां देखें टास्क के दौरान कैसी हो गई तेजस्वी की हालत-