
पौड़ी गढ़वाल, (ब्यूरो) 03 दिसंबर।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज गढ़वाल के प्रसिद्ध बूंखाल मेले में प्रतिभाग करते हुए कालिंका देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की तथा प्रदेश व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि यह मेला काफी वर्षों से हर साल भव्य रूप में मनाया जाता है। इस दौरान वहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में स्थानीय लोगों ने लाभ भी लिया।
आयोजित मेले में कैबेनेट मंत्री ने कहा कि कंडारस्यूं क्षेत्र के लिए पेयजल योजना की स्वीकृति की गई है जल्द ही क्षेत्र के प्रत्येक घर में पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। कहा कि चोंरीबंगला से पीठुन्डी तक पेयजल के बड़े-बड़े टैंक बनाये जाएंगे, जिससे क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस अवसर पर मंत्री ने भंडारे का आयोजन कर भक्तजनों को प्रसाद का वितरण भी किया। साथ ही उन्होनें स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण कर आम जनमानस की समस्याओं को भी सुना। मेले में सुरक्षा की दृष्टिगत रखते हुए पुलिस प्रशासन, आपदा प्रबंधन, राजस्व विभाग द्वारा पुख्ता इतंजाम किये थे।
बुंखाल कालिंका मेला में जागर सम्राट पद्मश्री प्रीतम भरतवाण द्वारा जागरों की शानदार प्रस्तुतियों के साथ ही रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर आकाश जोशी,सीओ पुलिस प्रेमलाल टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, जिलाध्यक्ष भाजपा सुषमा रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।