उत्तराखंड के सभी सरकारी अस्पतालों में डेंगू और चिकनगुनियां की जांच निशुल्क होगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार ने प्लान बनाया है। राज्य में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। विदित है कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों में पहले से ही डेंगू और चिकनगुनियां की जांच निशुल्क हो रही है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कई अस्पतालों में मरीजों को निशुल्क जांच की सुविधा नहीं मिल पा रही थी।
इसे देखते हुए अब सभी अस्पतालों में यह जांच फ्री करने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने मंगलवार को कहा कि राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के साथ ही जिला अस्पतालों और सामुदायिक स्तर के अस्पतालों में भी डेंगू और चिकनगुनियां की जांच निशुल्क करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को इस संदर्भ में निर्देश दे दिए गए हैं।
विदित है कि राज्य के मैदानी जिलों में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में सभी सीएमओ को डेंगू से निपटने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।