
देहरादून- देहरादून के डीएवी पब्लिक स्कूल, डिफेंस कॉलोनी में आज एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जो अपने आप में ऐतिहासिक बन गया। इस शिविर की सबसे खास बात यह रही कि देश के राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक और समाजसेवी डॉ. मुकुल शर्मा ने इस अवसर पर 99वीं बार रक्तदान किया। यह क्षण सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का प्रतीक बन गया। डॉ. मुकुल शर्मा मात्र 18 वर्ष की उम्र से नियमित रूप से हर तीन महीने में रक्तदान कर रहे हैं। उनका यह समर्पण और सेवा-भाव पिछले कई दशकों से जारी है।
डॉ. शर्मा न केवल एक अनुभवी मनोवैज्ञानिक हैं, बल्कि तीन प्रमुख संस्थानों इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ साइकोमेट्रिक काउंसलिंग, सांख्य योग फाउंडेशन और ‘पुनः आरंभ’ के संस्थापक अध्यक्ष भी हैं। कई दशकों से उन्होंने केवल स्वयं रक्तदान ही नहीं किया, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में अनगिनत रक्तदान शिविर भी आयोजित किए हैं। समाज में रक्तदान को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए वे हमेशा सक्रिय रहते हैं। आज के रक्तदान शिविर में महंत इंद्रेश अस्पताल के ब्लड बैंक विभाग की ओर से अमित चंद्रा और स्कूल की प्रधानाचार्या, डॉ. शालिनी सामध्या भी उपस्थित रही।