

देहरादून- कांग्रेस 12 नवंबर से गांव-गांव कांग्रेस अभियान शुरू करने जा रही है। भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर 14 नवंबर को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गांव में रात गुजारेंगे और जन जागरण अभियान चलाएंगे। इसके साथ ही छात्रों के साथ चर्चा भी करेंगे।
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 12 नवम्बर, 2021 से 15 नवम्बर तक गांव-गांव कांग्रेस अभियान के तहत द्वितीय चरण में प्रदेशभर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रही है। प्रदेशभर में गांव-गांव कांग्रेस की शुरुआत जनजागरण अभियान से होगी। इन कार्यक्रमों मे वरिष्ठ नेतागण पण्डित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर प्रदेशभर की सभी विधानसभाओं में न्याय पंचायत स्तर पर छात्र-युवा सम्मान समारोहों का आयोजन किया जायेगा। जिसके तहत 13 नवम्बर को प्रत्येक न्याय पंचायत में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वरिष्ठ नेताओं द्वारा रात्रि विश्राम का आयोजन करते हुए 14 नवम्बर, 2021 को पण्डित जवाहर लाल नेहरू जी का देश के विकास के लिए किये गये योगदान पर गोष्ठी तथा मेधावी छात्रों का सम्मान तथा 15 नवम्बर, 2021 को उसी न्याय पंचायत में प्रातः काल सफाई अभियान कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने बताया कि दिनांक 11 नवम्बर को हल्द्वानी के रामलीला मैदान में विजय संकल्प शंखनाद जनसभा से शुरू करते हुए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण प्रदेशभर के विभिन्न जनपदों में कार्यक्रमों के साथ-साथ न्याय पंचायत स्तर पर रात्रि विश्राम करेंगे। इसके तहत दिनांक 12 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव चम्पावत के लोहाघाट एवं पिथौरागढ मे कार्यक्रमों में शिरकत करने के साथ ही पिथौरागढ में, हरीश रावत अल्मोड़ा जनपद के केदारबगड, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पौडी गढ़वाल के खिर्सू, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह चकराता के गदेला एवं पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय टिहरी गढ़वाल के कोड गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। 13 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव जनपद बागेश्वर की न्याय पंचायत भराडी के गांव बडैत, हरीश रावत चम्पावत जनपद के दौलाघट, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पौडी गढ़वाल के पैठाणी, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिह चकराता एवं पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय नई टिहरी के गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। 14 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव जनपद बागेश्वर की न्याय पंचायत चैंरा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के साथ ही बच्चो के साथ चर्चा में प्रतिभाग करेंगे, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल पौडी गढ़वाल के राठ महाविद्यालय पैठाणी में स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, स्व0 पण्डित जवाहर लाल नेहरू जी की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘‘छात्र-युवा सम्मान समारोह’’ एवं भारत निर्माण में नेहरू जी की भूमिका पर आयोजित गोष्ठी में प्रतिभाग करेंगे तथा नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिह देहरादून जनपद मेे एवं पूर्व अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय टिहरी गढ़वाल के पाली गांव में रात्रि विश्राम करेंगे तथा 15 नवम्बर को प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव कौशानी के अनाशक्ति आश्रम में कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।