

देहरादून- हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा आज लैंसडाऊन चौक पर कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद का विरोध प्रदर्शन करते हुये पुतला दहन किया गया जिसमे हिन्दु युवा वाहिनी के सैकढो कार्यकरताओ ने उग्र रूप से सलमान खुर्शीद का विरोध प्रदर्शन किया।विरोध प्रदर्शन मे पहुचे हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द वाधवा ने सलमान खुर्शीद के पुतले को आग के हवाले किया गोविन्द वाधवा ने पत्रकारों और कार्यकरताओ को सम्बोधित करते हुये कहा कि हिन्दु बहुसंख्यक देश मे हिन्दुओ को अपमानित करते हुये गाली देने वालो को सम्मान नहीं मौत के घाट उतार देना चाहिये।आज जिस तरह से सलमान खुर्शीद अपनी काली किताब सनराईज ओवर अयोध्या मे हिन्दुत्तव की तुलना ISIS और बोको हराम जैसे जिहादी इस्लामिक आंतकी सगठनो से कर रहे है और इनके आका राहुल गाधीं और प्रियका वाड्रा इच्छादारी हिन्दु बनकर हिन्दुत्तव का झुठा खेल कर रहे है। यह हिन्दुत्तव विरोधी बयानबाजी सलमान खुर्शीद या काग्रेस के कुछ नेताओ की लाईन नहीं बल्कि आज सम्पुरण काग्रेस पार्टी की विचारधारा बन गई है यह कांग्रेसियों की विचारधारा स्पष्ट कर देती है की इस देश का बहूसख्यक हिन्दु जिनका योगदान हमेशा ही देश को अंखन्ड करने मे रहा है।