

रामनगर- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की नई किताब को लेकर शुरू हुए विवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उन्हें एक बड़ी नसीहत दी है। आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रामनगर के दौरे पर हैं वहां उन्होंने जनसंपर्क कर स्थानीय लोगों से मुलाकात की। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने सलमान खुर्शीद की किताब पर शुरू हुए विवाद पर अपना बयान देते हुए कहा की सलमान खुशी को अपना विचार बदल देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद के इस विचार पर न तो वे और न तो कॉन्ग्रेस कोई इत्तेफाक रखती है। हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है और आवश्यक वस्तुओं के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं सरकार महंगाई रोकने में असफल साबित हो रही है। कंगना रनौत के 2014 में आजादी वाले बयान पर चुटकी लेते हुए हरीश रावत ने कहा कि कुछ लोग अब मोदी जी के पैदा होने के बाद आजादी की बात कहेंगे।