

देहरादून- आगामी 4 दिसम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आ रहे हैं। यहां से वे 2022 के चुनावों का शंखनाद भी करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर बीजेपी के राज्य सभा सांसद नरेश बंशल ने जिले की सभी विधानसभाओं में प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर कर रवाना किया।
बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियां तेज कर दी हैं। बीजेपी में प्रधानमंत्री की रैली को भव्य बनाने के लिए बैठकों का दौर जारी है। बीजेपी इस मौके पर पूरी तरह से भूनाना चाहती है। इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोग पहुंचे इसके लिए बीजेपी ने कमर कस दी है। आज देहरादून के बीजेपी महानगर कार्यालय से जिले की 10 विधानसभाओं के लिए ई रिक्शा वाहन और टेम्पो रवाना किये गए। इन प्रचार वाहनों को रवाना करने के बाद बीजेपी के राज्यसभा सांसद नरेश बंशल ने कहा कि इन वाहनों को रवाना करने का उद्देश्य है कि 4 दिसंबर को होने वाली रैली में सभी को निमंत्रण पत्र देना और स्थानीय लोगों को इस महारैली में आने का आह्वान करना है, उन्होंने बताया कि इस महारैली से ही 2022 के विधानसभा चुनावों का आगाज किया जाएगा, इसके साथ ही बंसल ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को जन्मदिवस की बधाई भी दी