

पौड़ी
विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है प्रत्याशी और स्टार प्रचारक अधिक से अधिक लोगों तक सम्पर्क करते हुए अपनी जीत के लिए कमर कसे हुए हैं। इसी कड़ी में आज भाजपा के स्टार प्रचारक पूर्व रक्षा राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने पौड़ी विधानसभा प्रत्याशी राजकुमार पोरी के लिए पौड़ी नगर भ्रमण कर वोट मांगे। जनरल सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश और प्रदेश में जिस तरह का विकास कार्य किया है उसी के बूते उत्तराखण्ड में भाजपा की सरकार आ रही है। प्रदेश के विकास के लिये भाजपा हमेशा ही संकल्पबध रही है। वहीं पौड़ी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं । उनका कहना है कि उन्हें जनता के बीच बने रहने का फायदा इस चुनाव में मिल रहा है।