

2022 विधानसभा चुनाव में ग्रामीण वोट को भाजपा के पक्ष में करने को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने विकासखंड कोट के खेल मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सदस्य राजीव जेटली व सतीश लखेडा के साथ-साथ प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंतूरा भी मौजूद रहे। भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी को चुनाव में भारी बहुमत दिलाने को लेकर अनिल बलूनी ने कहा कि वे राज्यसभा सांसद के नाते क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि पहाड़ों से हो रहे पलायन को लेकर उन्होंने कार्य योजना बनाई है, चुनाव के बाद उसपर कार्य किया जायेगा। कहां कि भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी के विधायक बनने पर वह कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार उनके गांव में भी वोट करने को लेकर दिल्ली से भी प्रवासी लौटेंगे। उन्होंने इस दौरान बढ़-चढ़कर जनता से मत प्रतिशत बढ़ाते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।