

देहरादून
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन उत्तराखंड की हसीन वादियों के नजारे लेने के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। वे स्पेशल चार्टड प्लेन से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनकी एक झलक देखने के लिए उनके फैंस बेताब नजर आये। बताया जा रहा है कि जौलीग्रांट से अमिताभ बच्चन नरेंद्रनगर के आनंदा होटल के लिए रवाना हुए हैं।
फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन पहले भी उत्तराखंड आये हैं, लेकिन शुक्रवार को अचानक स्पेशल चार्टड प्लेन से वे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट में वहां के स्टाफ ने अमिताभ बच्चन के साथ फोटो भी खिंचवाई। इसके साथ ही जैसे ही अमिताभ बच्चन के एयरपोर्ट पहुंचने की सूचना उनके फैंस को मिली तो वे उनकी एक झलक देखने के लिए एयरपोर्ट पहुंच गये। फिर भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें वहां से रवाना किया गया। अमिताभ बच्चन जब पहले यहां आये थे तो उन्होंने नरेंद्रनगर में होटल आनंदा में कुछ दिन बिताये थे। यहां से जाने के बाद उन्होंने अपने अनुभव सोशल मीडिया पर भी साझा किये थे। अब यह माना जा रहा है कि एयरपोर्ट से वे सीधे आनंदा होटल नरेंद्रनगर के लिए रवाना हुए।बताया जा रहा है कि वे किसी फिल्म की शूटिंग के लिए यहां पहुंचे है।