

पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शोएब मलिक ने मंगलवार को यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के एक अहम मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए उस समय 26 रनों की नाबाद पारी खेली, जब टीम मुश्किल में फंसती नजर आ रही थी। उन्होंने आसिफ अली संग मिलकर छठे विकेट के लिए 3.5 ओवर में 48 रन जोड़े और टीम को लगातार दूसरी जीत दिलाई। उनके इस प्रदर्शन के बाद उनके ससुर यानी सानिया मिर्जा के पापा इमरान मिर्जा ने एक पोस्ट शेयर करते हुए उनकी भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी संग तुलना की है और अजब संयोग बताया है।
उन्होंने इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ”दुनिया के 2 बेहतरीन टी-20 खिलाड़ियों महेंद्र सिंह धोनी और शोएब मलिक के इन आंकड़ों में देखिए गजब का संयोग।” इनके आंकड़ों के अनुसार, धोनी और शोएब ने टी-20 इंटरनेशनल में 17-20 के बीच ओवरों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 189 गेंदों पर 295 रन बनाए हैं। हैरानीपूर्वक इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने एकसमान 156.08 की स्ट्राइक रेट और 49.17 की शानदार औसत से रन बनाए हैं। सानिया के पापा की इस पोस्ट पर लोगों ने जमकर कमेंट किए हैं और दोनों खिलाड़ियों को महान बताया है।