

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में एक किशोरी को कथित तौर पर परेशान करने और अश्लील मैसेज भेजने के मामले में पुलिस ने कालकाजी मंदिर के 40 वर्षीय सेवादार के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि अमर कॉलोनी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और 12 पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि 15 वर्षीय किशोरी ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह अपने पिता के साथ रोजाना कालकाजी मंदिर जाती थी और मंदिर में एक सेवादार अमित (40) उससे पूजा के दौरान मिला था। इसके बाद दोनों ने नंबरों का आदान-प्रदान किया।
आरोपी अक्सर उसे घूरता था, लेकिन लड़की ने कई बार उसकी इन हरकतों को नजरअंदाज कर दिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि इससे आरोपी का मनोबल और बढ़ता गया और उसने किशोरी को अश्लील वॉट्सऐप मैसेज भी भेजने शुरू कर दिए।
अधिकारी ने बताया कि जब उसके माता-पिता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने माफी मांगी, लेकिन कुछ दिन बाद वह फिर से उसे परेशान करने लगा और धमकी देने लगा।