अतिक्रमण के खिलाफ सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार का अभियान जारी है। अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजन ऐक्शन फिर होने वाला है। हल्द्वानी शहर में इस बार सरकारी अफसरों का दावा है कि अतिक्रमण के दायरे में आ रही सभी सरकारी, सार्वजनिक संपत्तियों के साथ धार्मिक स्थल भी हटाए जाएंगे।
इस लिहाज रोडवेज बस स्टेशन से मंगलपड़ाव के बीच आ रहे कालू सिद्ध मंदिर समेत बेस अस्पताल, महिला अस्पताल का कुछ हिस्सा हटाया जाना भी लगभग तय माना जा रहा है। ये सभी अतिक्रमण के दायरे में हैं। सड़क दोनों तरफ करीब 12-12 मीटर तक चौड़ी होनी है।
शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या पर डीएम के निर्देश के बाद लोनिवि ने शहर के मुख्य मार्गों के तिराहों और चौराहों के चौड़ीकरण व जंक्शन के सुधार कार्य का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा था। करीब 14.23 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
दिसंबर दूसरे सप्ताह में लोनिवि ने निर्माण कार्यों के टेंडर आमंत्रित किए। जनवरी में चौड़ीकरण का काम होगा। इसी के तहत बीते दिनों प्रशासन, नगर निगम, लोनिवि और पुलिस की संयुक्त टीम ने रोडवेज बस स्टेशन के सामने से बरेली रोड पर मंगलपड़ाव तक अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया था।