लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चुनावी मुद्दे तय करने को उत्तराखंड भाजपा ने रणनीतिक बैठक बुलाई है। इसमें संगठन पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, सरकार के सभी मंत्री और सांसद मौजूद रहेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने मंगलवार को बताया कि यह बैठक सात जनवरी को प्रदेश मुख्यालय पर होगी।
उन्होंने बताया, बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में 75 फीसदी मतों के साथ जीत दर्ज करने के लिए विभिन्न रणनीतिक बिंदुओं पर चर्चा होगी। साथ ही चुनावी मुद्दों को लेकर विस्तृत चर्चा के साथ नेताओं की रैली, प्रवास और स्टार प्रचारकों के कार्यक्रमों पर भी मुहर लगाई जाएगी।
भट्ट ने बताया कि लोकसभा चुनाव कार्ययोजना की इस अहम बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद डॉ.लक्ष्मीकांत वाजपेयी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहेंगे। साथ ही प्रदेश के सभी मंत्री, पूर्व सीएम, सांसद और प्रमुख पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।