भारतीय कुश्ती महासंघ को लेकर जारी विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ र रहा है। अब निलंबित हो चुके महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने साफ कर दिया है कि वह केंद्र सरकार की तरफ से गठित समिति और निलंबन को नहीं मानते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने खुद ही नेशनल चैम्पियनशिप आयोजित करने का दावा कर दिया है। खबर है कि इसे लेकर बैठकों का दौर शुरू होने जा रहा है।
सिंह ने पीटीआई से कहा, ‘हमारा चुनाव लोकतांत्रिक ढंग से हुआ है। निर्वाचन अधिकारी ने कागजों पर दस्तखत किए जिसे वे कैसे अनदेखा कर सकते है। हम इस तदर्थ समिति को नहीं मानते।’ सिंह WFI के पूर्व अध्यक्ष और विवादों में घिरे सांसद बृजभूषण शरण सिंह के काफी करीबी मान जाते हैं। सिंह के चुनाव जीतते ही पहलवानों ने फिर विरोध दर्ज कराया था।
यह पूछने पर कि राष्ट्रीय चैम्पियनशिप कैसे होगी, उन्होंने कहा, ‘हम इस निलंबन को नहीं मानते। डब्ल्यूएफआई अच्छे से काम कर रही है। तदर्थ समिति राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन कैसे करेगी अगर हमारे प्रदेश संघ टीमें ही नहीं भेजेंगे। हम जल्दी ही अपनी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन करेंगे। हम जल्दी ही कार्यकारी समिति की बैठक बुलायेंगे। इसका नोटिस एक या दो दिन में भेज दिया जाएगा।