आशू मलिक के सुपर-10 और मंजीत के दम पर दबंग दिल्ली केसी ने मंगलवार को नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन के 53वें मैच में अंतिम मिनटों में शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात जायंट्स को 35-28 से हराकर अंकतालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। दबंग दिल्ली केसी के लिए कार्यवाहक कप्तान आशू के 11 अंकों के अलावा मंजीत ने नौ अंक लिए। गुजरात की ओर से परतीक दहिया नौ अंकों साथ सबसे सफल रेडर रहे।
दबंग दिल्ली केसी की नौ मैचों में यह पांचवीं जीत और टीम अब 30 अंकों के साथ तीसरे पायदान पहुंच गई है। टीम पिछले चार मैचों से अजेय चल रही है। 10 मैचों में चौथी हार के बाद गुजरात जायंट्स अभी अंकतालिका में 34 अंक लेकर दूसरे नंबर पर बनी हुई है। अपने कप्तान नवीन कुमार के बिना उतरी दबंग दिल्ली केसी ने आशू मलिक और डिफेंस के दम पर शानदार शुरुआत की और लगातार चार प्वॉइंट ले लिए। लेकिन परतीक दहिया ने गुजरात के लिए पहला अंक लेकर सुल्तान फजल अत्राचली को रिवाइव करा दिया। आठवें मिनट में राकेश ने सुपर रेड करके गुजरात को दो अंक दिलाकर मुकाबले को 5-5 से बराबरी पर ला दिया। हालांकि अगले कुछ मिनटों में ही दबंग दिल्ली केसी ऑल आउट की कगार पर पहुंच गई।
लेकिन दबंग दिल्ली ने खुद को ऑल आउट से बचाते हुए दो अंकों की लीड भी ले ली। हालांकि टीम इस बढ़त को कायम नहीं रख पाई और 13वें मिनट में ऑल आउट हो गई। गुजरात की टीम इसके बाद फिर से लीड में आ गई और उसका स्कोर 11-9 का हो गया। ऑल आउट होकर ऑल इन आई दबंग दिल्ली केसी ने मंजीत के सुपर रेड के दम पर दो प्वाइंट ले लिए। हालांकि इसके बाद 17वें मिनट में फजल अत्राचली ने पीकेएल में इतिहास रच दिया। फजल ने आशू को टैकल करके पीकेएल में अपने 450 टैकल प्वॉइंट हासिल कर लिए और वह पीकेएल के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले डिफेंडर बन गए।