देहरादून- सूबे के 207 पीएम-श्री विद्यालयों के 977 मेधावी छात्र-छात्राएं अन्तर्राज्यीय शैक्षिक भ्रमण पर भेजे जायेंगे। इस शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को वैज्ञानिक अनुसंधान केन्द्रों, अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र, खेल प्रशिक्षण संस्थान, प्रौद्योगिकी संस्थान, सांस्कृतिक व विरासत स्थल सहित संगीत व कला अकादमी का भ्रमण कराया जायेगा। राज्य सरकार ने शैक्षिक भ्रमण के लिये 3 करोड़ 6 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी है। शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन आगामी 15 जनवरी से 20 जनवरी 2026 के मध्य किया जायेगा। इसके लिये सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दे दिये गये हैं।
विद्यालयी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बच्चों के बौद्धिक, शैक्षिक और सर्वांगीण विकास के लिये राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष छात्र-छात्राओं को विभिन्न राज्यों का भ्रमण करवाया जाता है। इसी कड़ी में राज्य समग्र शिक्षा के तहत प्रदेशभर के 207 पीएम-श्री माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के कुल 1048 प्रतिभागियों को अन्तर्राज्यीय शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जायेगा। जिसमें 977 छात्र-छात्राएं, 13 नोडल अधिकारी एवं 58 शिक्षक व शिक्षिकाएं एस्कॉर्ट के तौर पर सम्मिलित रहेंगे। जिसमें अल्मोड़ा जनपद से 104 छात्र-छात्राएं, बागेश्वर 36, चमोली 96, चम्पावत 56, देहरादून 66, हरिद्वार 76, नैनीताल 104, पौड़ी 51, पिथौरागढ़ 81, रूद्रप्रयाग 31, टिहरी 71, ऊधमसिंह नगर 144 तथा उत्तरकाशी से 61 छात्र-छात्राएं शैक्षिक भ्रमण दल में शामिल होंगी। भ्रमण दल में प्रत्येक जनपद से दो शिक्षिक व दो शिक्षका एस्कॉड के तौर पर शामिल रहेंगे, ऐसे जनपद जहां प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की संख्या 100 से अधिक है वहां तीन शिक्षक व तीन शिक्षिकाएं एस्कॉर्ड के लिये नामित की जायेंगी।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि अन्तर्राज्यीय भ्रमण हेतु प्रत्येक पीएम-श्री विद्यालय से दो छात्र और दो छात्राओं को चयन किया जायेगा। जो कक्षा-9 व 11 में अध्ययनरत हो और जिन्होंने वर्ष 2024-25 की वार्षिक परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त किये हों। उन्होंने बताया कि सह शिक्षा वाले विद्यालयों के अतिरिक्त बालक/बालिका विद्यालयों से चार छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। जिन छात्र-छात्राओं ने पूर्व में भारत भ्रमण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया है उन्हें इसमें शामिल नहीं किया जायेगा। विभागीय अधिकारियों ने जानकारी दी कि अन्तर्राज्यीय भ्रमण कार्यक्रम आगामी 15 जनवरी से 20 जनवरी के मध्य आयोजित कराया जायेगा। कार्यक्रम के तहत प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, गोवा आदि राज्यों के अंतर्गत नेशनल साइंस सेंटर, आईआईटी, अंतरिक्ष अनुसंधान केन्द्र, खेल प्रशिक्षण संस्थान व सांस्कृतिक और विरासत स्थल सहित कला अकादमी का शैक्षिक भ्रमण कराया जायेगा। भ्रमण दल को जनपद स्तर पर स्थानीय सांसद, विधायक व जिलाधिकारी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिये जनपदवार कुल रूपये 3 करोड़ 6 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है। सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को भ्रमण कार्यक्रम को लेकर निर्देश जारी कर दिये गये हैं। जिसके तहत सभी सीईओ को अपने-अपने जनपदों में पीएम-श्री विद्यालयों के किसी वरिष्ठ प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या को नोडल अधिकारी नामित करने को कहा गया है। साथ ही भ्रमण हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अलावा शैक्षिक भ्रमण की अनिवार्य रूप से फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कर आख्या सहित राज्य परियोजना कार्यालय में उपलब्ध कराने को कहा गया है।
राज्य सरकार का उद्देश्य प्रदेश के छात्र-छात्राओं को विद्यालयों में बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें देश की वैज्ञानिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक विरासत से भी परिचित कराना है, ताकि उनमें नवाचार की भावना विकसित हो साथ ही आत्मविश्वास एवं व्यापक दृष्टिकोण का भी विकास हो सके। इस उद्देश्य के तहत 207 पीएम-श्री विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं को अन्तर्राज्यीय शैक्षिक भ्रमण पर भेजा जा रहा है। इसके लिये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं।- डॉ. धन सिंह रावत, विद्यालयी शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड।
