

देहरादून- आगामी विधानसभा चुनावों में उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने 40% टिकट की मांग की है। इसके लिए कांग्रेस महिला विंग की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत ने केंद्रीय हाईकमान को पत्र लिखकर अवगत भी करा दिया है , आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी ने महिलाओं को 40 फ़ीसदी टिकट देने का ऐलान किया है, उसी के बाद उत्तराखंड कांग्रेस में भी महिलाओं के प्रतिनिधित्व को लेकर मांग उठने लगी है । कांग्रेस महिला विंग की राष्ट्रीय महासचिव अनुपमा रावत ने बताया कि उत्तराखंड का निर्माण महिलाओं के आंदोलन से हुआ है। और यहां महिलाओं को हर स्तर पर सम्मान दिया जाता है, उत्तराखंड में आबादी के हिसाब से भी महिलाओं की आधी आबादी है , उत्तराखंड में महिलाओं का प्रतिनिधि हर क्षेत्र में बराबर होना चाहिए उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में चुनावों के दौरान महिलाओं को 40 फ़ीसदी का आरक्षण मिल सके इसके लिए केंद्र हाईकमान को पत्र लिखकर अवगत कराया गया है, इसके साथ ही प्रदेश स्तर के नेताओं को भी यह जानकारी दी गई है । उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व महिलाओं की इस मांग पर विचार करेंगे साथ ही इस बार के विधानसभा चुनावों में महिलाओं को टिकट दिया जाएगा।