हरिद्वार- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गौतम फार्म नगला इमरती में आयोजित जन मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर आम जनता से मुलाकात की। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनता से भेंट कर उनकी समस्यायें सुनी। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का समग्र विकास सरकार की प्राथमिकता है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लंढ़ौरा-लक्सर मार्ग का नाम राजा नरेन्द्र सिंह के नाम पर किए जाने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन धारण कर पुण्यात्मा की शान्ति की कामना की उन्होंने राजकीय शोक होने के कारण अपना किसी भी प्रकार का स्वागत नहीं कराया बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए एक मिनट का मौन धारण कर पुण्यात्मा की शान्ति की कामना कर श्रद्धांजली दी। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय सिंह का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्व से तय था और जनता को इसकी सूचना दी जा चुकी थी, इसीलिए वे स्वयं कार्यक्रम में आए अन्यथा कार्यक्रम निरस्त था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाई जायेगी और ग्रामीण क्षेत्रों के चहुॅमुखी विकास में कोई भी कमी नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ की पुण्य भूमि से देश के यशस्वी प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख से शब्द निकले थे कि 21वी सदी का तीसरा दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा, यह कोई साधारण शब्द नहीं बल्कि शिव धाम से निकले शब्द थे। उन्होंने विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के चहुॅमुखी विकास हेतु विकास कार्यों को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, रोड़, इन्फ्रास्ट्रक्चर सहित सभी क्षेत्रों में तेजी से कार्य कर रही है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए 30 से अधिक नई नीतियां बनाई गई हैं, राज्य में निवेश बढ़ने सेे रोजगार के अवसरों में वृद्धि हो रही है। लखपति दीदी योजनान्तर्ग पूरे प्रदेश में एक लाख दीदी को लखपति बनाया जा चुका है और सवा लाख दीदी को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य शीघ्र ही प्राप्त कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को तीन लाख रूपये तक ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है तथा फार्म मशीनरी बैंक के अन्तर्गत 80 प्रतिशत सब्जिडी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों द्वारा नहरों से मुफ्त सिंचाई की जा रही है तथा गन्ना मूल्य भी बढ़ाया गया है। सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मां गंगा उत्तराखंड के गंगोत्री से निकलती है और पूरे देश को जल और जीवन देने का काम करती है उसी प्रकार समान नागरिक संहिता की गंगोत्री भी उत्तराखण्ड सेें निकली है जो पूरे देश को लाभ देनेे का काम करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अंदर सख्त नकल विरोधी कानून भी बनाया गया है, तथा निर्विवाद एवं पारदर्शिता से 19 हजार भर्तियां कराई गई है। नकल विरोधी कानून आने से नकल माफियाओं तथा उनसे सांठ-गांठ करने वालों के हौंसले पस्त हुए हैं, अब तक 100 से अधिक व्यक्तियों को जेल भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि अब गरीब माता-पिता की संतानों का चयन हो रहा है। आज हर एक गरीब माता-पिता के बेटे-बेटी के अंदर एक विश्वास पैदा हुआ है कि हम पढ़ाई करेंगे तो निश्चित रूप से हमारा चयन होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जीवन से जुड़े हुए महत्वपूर्ण स्थलों पर पंचदीप का निर्माण कराया जा रहा है, इन सभी स्थानों को आज विश्व के अंदर पहचान दिलाने का काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है। उन्होंने कहा कि एससी व एसटी वर्ग के कल्याण के लिए आम बजट में बढ़ोतरी सहित अनेक ऐसे कल्याणकारी कार्य किए हैं, जिससे एससी, एसटी वर्ग के लोगों की आर्थिक सहायता व सामाजिक स्थिति मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने भी साढ़े तीन सालों में दलितों, पीड़ितों, आदिवासी समाज के लिए कई योजनाएं लागू की हैं जिससे समाज का यह वर्ग समाज के विकास की मुख्य धारा जुड़ सके। हमारी सरकार राज्य को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिये निरंतर कार्य कर रही है और हमारा लक्ष्य तब पूरा होगा जब समाज के अंतिम छोर पर खड़े हुए व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचेगा। आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए हमारे प्रयास निरंतर जारी हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी ,विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा, दर्जा राज्यमंत्री श्यामवीर सिंह सैनी, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, पूर्व विधायक कुंवर प्रणब सिंह चौम्पियन, संजय गुप्ता, देशराज कर्णवाल, सुरेश राठौर, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, शोभाराम प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रम भुल्लर, आदि उपस्थित थे।