उत्तरकाशी- सोमवार दिनांक 08/01/2024 को उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में भर्ती वंदना नौटियाल नाम की महिला को गम्भीर प्रसव पीड़ा हो रही थी, जिसका डाक्टरों ने जटिल प्रसव पीड़ा होने के कारण प्रसव कराने के लिए मना कर दिया था
उत्तरकाशी में यमुनोत्री विधानसभा के कार्यकर्ता द्वारा विधायक दुर्गेश्वर लाल को अवगत कराया कि जिला अस्पताल उत्तरकाशी में भर्ती वंदना नौटियाल नाम की महिला को गम्भीर प्रसव पीड़ा हैं जिसका डाक्टरों ने जटिल प्रसव पीड़ा होने के कारण प्रसव कराने के लिए मना कर दिया, विधायक दुर्गेश्वर लाल ने तुरन्त संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया। उसके बाद तत्काल प्रसव पीड़ित महीला को एअर लिफ्ट कर एम्स अस्पताल ऋषिकेश पहुंचाया गया । विधायक दुर्गेश्वर लाल द्वारा बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी द्वारा जांच करने के बाद श्रीमती वन्दना उम्र 26, निवासी बादसी, तहसील चिन्यीयासौड (प्रसूता महिला) का उच्च रक्तचाप सेे प्रसव क्रीटिकल होने के कारण हायर सेन्टर हेतु रेफर किया गया। जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा सम्बन्धित परिवार एवं चिकित्साधिकारी तथा उत्तराखण्ड नागरिक उड्डयन विभाग से समन्वय कर महिला को सोमवार को दिन में एयर एम्बुलेंस (हैलीकाॅप्टर) उपलब्ध कराते हुये आई0टी0बी0पी0, मातली से एम्स ऋषिकेश तक पहुंचाया गया
परिजनों ने विधायक पुरोला श्री दुर्गेश्वर लाल का आभार जताया है