उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर मार्निंग वॉक के दौरान लोगों से बातचीत की। उन्होंने विकास के मॉडल पर लोगों से बातचीत भी की। गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे सीएम धामी आज बुधवार सुबह मार्निंग वॉक पर निकले थे।
दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सीएम धामी ने साबरमती रिवर फ्रंट क्षेत्र का भ्रमण किया। सुनियोजित रुप से विकसित किया गया यह रिवर फ्रंट गुजरात के विभिन्न पर्यटन स्थलों में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है। रिवर फ्रंट लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है।
बतायवा कि देश-विदेश से इस रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट को लगभग 20 से अधिक पुरस्कार मिले चुके हैं। लोग रिवर फ्रंट में सैर करने आते हैं तो दूसरी भारी संख्या में देश-विदेश से भी पर्यटक यहां घूमने के लिए भी आते हैं। सीएम धामी ने मार्निंग वॉक के दौरान आम लोगों के बीच जाकर उनसे बात की।
इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर गुजरात के विकास पर उनके विचार जानने की कोशिश की। सीएम धामी ने लोगों के अनुभवों को भी सुना। सीएम धामी ने लोगों से उन्हें देवभूमि उत्तराखंड आने के लिए आमंत्रित भी किया।