

पौड़ी
विधानसभा चुनाव के लिए पौडी जिले की हॉट शीट श्रीनगर में कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है।इस सीट पर चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जहाँ एक ओर लगातार गांव गांव में जाकर वोट मांग रहे हैं, वहीँ अब यहाँ पर पार्टी के स्टार प्रचारक भी पार्टी के लिए समर्थन जुटा रहे हैं।अब प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है प्रत्याशी और स्टार प्रचारक अधिक से अधिक लोगों तक सम्पर्क करते हुए अपनी जीत के लिए कमर कसे हुए हैं। कांग्रेस के स्टार प्रचारक डा. हरक सिंह रावत ने श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गणेश गोदियाल के लिए ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कहा कि इस समय कांग्रेस के पक्ष में प्रचंड बहुमत है । नौजवान , कर्मचारी और महिला शक्ति भाजपा की शोषणकारी नीतियों से त्रस्त है इसलिए जनता बदलाव का मन बना चुकी है। श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने भाजपा पर आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए वह निचले स्तर की हरकत पर उतर आयी है।