ऋषिकेश – बीते दिने चीला मार्ग में हुई सड़क दुर्घटना में घायलों का हाल जानने कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एम्स ऋषिकेश पहुंचे, यहां उन्होंने घायलों की कुशलक्षेम पूछी व चिकित्सकों को बेहतर उपचार देने हेतु निर्देशित किया।
बीते सोमवार राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की चीला रेंज में पार्क प्रशासन का एक इंटसेप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें बताया गया था कि इंटरसेप्टर में 10 लोग सवार थे। जिनमें पार्क प्रशासन के दो अधिकारियों सहित कुल चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वन्य जीव प्रतिपालक चीला नहर में गिरकर लापता हो गई। शेष पांच घायलों को उपचार हेतु एम्स ऋषिकेश भेजा गया था। मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल घायलों का हालचाल जानने एम्स ऋषिकेश पंहुचे, यहां उन्होंने पांचों घायलों से उनके स्वास्थ्य का हाल जाना एवं चिकित्सकों को घायलों की बेहतर देखरेख व उपचार हेतु निर्देशित किया। इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।
मौके पर प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक,प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) डॉ० धनंजय मोहन,मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) निशांत वर्मा, निदेशक राजाजी टाइगर रिजर्व डॉo साकेत बडोला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Related Stories
December 11, 2024
December 11, 2024