
उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परिक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित हो गया है। उत्तराखंड टीईटी का रिजल्ट उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
उत्तराखंड के विद्यालयों के लिए योग्य शिक्षकों के लिए 26 नवंबर 2021 को उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परिक्षा को आयोजित किया था। यह परिक्षा ऑफलाइन मोड पर आयोजित की गई थी। 150 मिनट के इस पेपर का परिणाम आज उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने घोषित कर दिया है। परिषद की वेबसाइट ukutet.com पर जाकर इन के परिणामों को देखा जा सकता है और इन्हें डाउनलोड भी किय जा सकता है। आप इस तरह से अपना परिणाम भी देख सकते हैं। उम्मीदवार को सबसे पहले पोर्टल पर लॉगइन कर वेबसाइट के होम पेज जाना होगा। यहां लॉगिन पर अपना पंजीकरण संख्या और पासवर्ड डालना होगा उसके बाद UTET परिणाम 2021 की स्क्रीन दिखाई देगी। इस पर उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड को देख सकते हैं और प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।