रेप के आरोप में फंसाकर ढाई लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महिला ने युवक को फ्लैट में बुलाकर सेक्सटॉर्शन में फंसाकर लाखों की रंगदारी मांगी थी। पुलिस ने दोनों को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।
एसएसपी कार्यालय में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि मंगलवार को गल्ला मंडी निवासी जुगल किशोर पुत्र भगवान दास ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि ओमेक्स कॉलोनी पंतनगर निवासी गौरव आहूजा और नीलम गर्ग ने उसके बेटे विकास तनेजा को सेक्सटॉर्शन के जाल में फंसाकर बंधक बनाना।
आरोप था कि उसके बेटे को दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उससे ढाई लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं एसएसपी की निर्देश पर जिला और थाना स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया।
टीम ने घटना के संबंधित सीसीटीवी फुटेज देखकर संदिग्धों से पूछताछ की। मंगलवार को टीम ने मुखबिर की सूचना पर जैन मंदिर रोड मलिक कालोनी निवासी गौरव आहूजा उर्फ विक्की को ग्रीन पार्क यूपी से गिरफ्तार कर लिया।