प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2023-24 में रविवार को दो मुकाबले खेले गए। गुजरात जायंट्स ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ 51-42 से विजयी परचम फहराया। जायंट्स की मौजूदा सीजन में यह छठी जीत है। युवा खिलाड़ी प्रतीक दहिया ने जायंट्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 25 अंक बटोरे। दहिया ने 22 रेड अंक और तीन टैकल प्वाइंट हासिल किए। उन्होंने अपनी टीम को एक समय 13 अंक की बढ़त दिला दी थी। जायंट्स मध्यांतर तक 28-17 से आगे थी। दहिया के एक और ऑल आउट से टीम ने अपनी मजबूत बढ़त बनाए रखी।
बंगाल वॉरियर्स के लिए नितिन कुमार और मनिंदर सिंह ने कड़ा संघर्ष किया मगर टीम को जीत की दहलीज तक नहीं ले जा सके। नितिन ने 12 और मनिंद ने 11 अंक बनाए। वहीं, बेंगलुरु बुल्स ने 50वें लीग मैच में तमिल थलाइवाज पर रोमांचक जीत दर्ज की। बुल्स ने 38-37 से मुकाबला अपने नाम किया। कुछ बोनस अंक और एक सफल रेड की बदौलत बुल्स ने बढ़त बनाई। भरत ने एक अंक की बढ़त बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत की और थलाइवाज को जीत से दूर कर दिया।
दो मैचों के बाद पीकेएल 10 की अंक तालिका में फेरबदल देखने को मिला है। जायंट्स ने पुनेरी पलटन को दूसरे नंबर पर धकेलकर बादशाहत हासिल कर ली है। जायंट्स ने दो पायदान की छलांग लगाई। जयपुर पिंक पैंथर्स तीसरे जबकि यू मुम्बा चौथे नंबर पर है। हरियाणा स्टीलर्स पांचवें और दबंग दिल्ली छठे स्थान पर बरकरार है। बेंगलुरु बुल्स तीन पायदान ऊपचर चढ़कर सातवें पर पहुंच गई है। पटना पायरेट्स आठवें और बंगाल वॉरियर्स आठवें पर खिसक गई है। यूपी योद्धा दसवें, तमिल थलावाज 11वें और तेलुगु टाइटंस सबसे नीचे 12वें नंबर पर है।