ईरान के पूर्व जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास दो बम विस्फोट हुए हैं। इस हमले में कम से कम 73 लोग मारे गए। यहां सैकड़ों की संख्या में लोग सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी पर समारोह मना रहे थे। उधर, यूपी के जौनपुर में श्रमजीवी विस्फोट के दो आतंकियों को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है।
ईरान के सरकारी मीडिया ने बुधवार को बताया कि उसके करमान शहर में साहेब अल-ज़मान मस्जिद के पास ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी की कब्र के पास एक समारोह के दौरान हुए दो बम धमाके हुए हैं। विस्फोटों में कम से कम 73 लोगों की मौत हो गई और 170 अन्य लोग घायल हो गए। धमाकों के वक्त सुलेमानी की हत्या की चौथी बरसी मनाई जा रही थी।
जौनपुर में श्रमजीवी एक्सप्रेस में विस्फोट करने वाले आंतंकियों हेलाल और नफीकुल को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। अपर सत्र न्यायाधीश (प्रथम) राजेश राय ने दोनों आंतकियों पर पांच-पांच लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। दोनों आतंकियों को अदालत ने 22 दिसंबर को दोषी करार दिया था।
इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड में खेला जा रहा है। यहां पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम पहले दिन के पहले सेशन में ही 55 रनों पर ढेर हो गई। इसमें मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए।