चीन में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक यूनिवर्सिटी की छात्रा चूहे के काटे जाने से इतना गुस्सा हो गई कि उसने खौफनाक बदले को अंजाम दे दिया। इस घटना को लड़की की रूममेट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उसने बताया कि कैसे चूहे के काटने से उसकी दोस्त इतनी नाराज हो गई कि उसने पहले भागकर चूहे को पकड़ा और मुट्ठी पर जकड़कर उसके सिर पर अपने दांत गड़ा दिए। चूहे की दम घुटने से मौत हो गई थी। चूहे से बदला लेने की इस हरकत में वह खुद घायल हो गई थी। बाद में उसकी दोस्त को अपने इस कृत्य पर पछतावा भी हुआ।
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 21 दिसंबर को पूर्वी चीन के जियांग्सू प्रांत में हुई। यहां एक विश्वविद्यालय के छात्रावास में 18 वर्षीय लड़की को चूहे ने काट दिया। इससे वह इतना गुस्सा हो गई कि उसने चूहे से बदला लेने की ठानी। लड़की की रूममेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @nulishuidajiao नाम से इस घटना को लोगों से शेयर किया है। उसने बताया कि कैसे गुस्से में आकर उसकी रूममेट ने चूहे को हर हाल में पकड़ने की ठानी।