

देहरादून- विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी तेज कर दी है। भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी चुनावी तैयारियों को लेकर देहरादून पहुंचे। देहरादून पहुंचने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने प्रहलाद जोशी का स्वागत किया। इस मौके पर प्रहलाद जोशी कांग्रेस पर निशाना साधने से नहीं चुके। उन्होंने हरीश रावत पर भी जमकर निशाना साधा।
बीजेपी ने प्रदेश में चुनावी शुरू कर दिया है। इस अभियान के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक अपने वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के स्वागत के लिए जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। मीडिया से बातचीत के दौरान प्रहलाद जोशी ने कहा कि टिकट बंटवारे में पार्टी सभी वर्गों का ख्याल रखेगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधते हुए प्रहलाद जोशी ने कहा कि अगर हरीश रावत ने गलत नहीं किया है तो वह डर क्यों रहे हैं, उन्होंने कहा सीबीआई या फिर अन्य कोई जांच एजेंसी बिना कारण के किसी को जेल नहीं भेजती है। बागियों की नाराजगी पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जिसे जाना था वह चले गया है अब पार्टी छोड़कर कोई नहीं जाने वाला।