
उत्तराखंड में सख्त वित्तीय प्रबंधन का असर दिखने लगा है। पहली बार राज्य में विकास कार्यों के लिए तय बजट का सर्वाधिक इस्तेमाल हुआ है। पूंजीगत मद में सितंबर अंत तक राज्य ने 4798 करोड़ रुपये खर्च कर लिए हैं, जबकि पिछले साल इस अवधि में आधे से भी काफी कम बजट खर्च हो पाया था।
शनिवार को वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में मीडिया के साथ प्रदेश की वित्तीय स्थिति और नई उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने कहा कि सीएम पुष्कर धामी के निर्देश पर वित्त विभाग ने कई नए कदम उठाए हैं।
वित्तीय प्रबंधन के लिए राज्य ने कई नियमों को सरल किया और सख्त अनुशासन भी लागू किया। छह महीने के भीतर पूंजीगत बजट में खर्च में रिकार्ड वृद्धि इसकी कामयाबी को साबित करती है। उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में बजट के शत- प्रतिशत उपयोग के लिए प्रयास किए जाएंगे।