
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड के पिथौरागढ़ दौरे का कांग्रेसी जमकर तारीफ कर रहे हैं। पिछले दो दिनों में कांग्रेस के दो विधायकों ने पीएम मोदी के उत्तराखंड में आदि कैलास, जागेश्वर धाम के दौरे को सराहा है। कांग्रेस विधायकों के तारीफों के बयान के बाद कांग्रेस में खलबली मची हुई है।
पीएम मोदी के दौरे पर अब कांग्रेस के एक और विधायक ने स्वागत किया है। इस बार लोहाघाट से कांग्रेस के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ने बयान जारी कर प्रधानमंत्री के जल्द लोहाघाट आने का आश्वासन दिया है।मालूम हो कि धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने शनिवार को एक बयान जारी कर पिथौरागढ़ आने के लिए प्रधानमंत्री मोदी व सीएम धामी का आभार जताया था।
रविवार को लोहाघाट अधिकारी भी उनकी राह पर चल पड़े। अधिकारी ने 1.29 मिनट की अवधि का एक वीडियो जारी कर पीएम के पिथौरागढ़-अल्मोड़ा आगमन का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि किन्ही कारणों से पीएम के लोहाघाट आने का कार्यक्रम भले ही स्थगित हो गया।