तकनीक के इस युग में जहां कोर्ट की ऑनलाइन सुनवाई से लेकर ऑनलाइन पुलिस FIR, शादी, पूजा-पाठ और दफ्तर के कई कामकाज हो रहे हैं, वहीं ऑनलाइन गैंगरेप की भी खबर आई है। यह सुनने में थोड़ा अजीब सा लग रहा है लेकिन ब्रिटिश पुलिस ऐसे ही एक वर्चुअल गैंगरेप की जांच कर रही है।
ब्रिटिश अखबार डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रिटिश पुलिस एक ऐसे मामले की जांच कर रही है, जहां मेटावर्स गेम में एक लड़की का वर्चुअल रियलिटी (VR) अवतार के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 16 वर्षीय लड़की एक इमर्सिव गेम में वर्चुअल रियलिटी (VR) हेडसेट का उपयोग कर रही थी, जब उसके अवतार पर कथित तौर पर कई पुरुषों का प्रतिनिधित्व करने वाले अवतारों ने हमला बोल दिया और उसके साथ वर्चुअली गैंगरेप किया गया।
डेली मेल के अनुसार, ब्रिटिश अधिकारियों ने कहा कि हालांकि पीड़ित लड़की को किसी तरह का शारीरिक नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन उस पर बुरा और गहरा भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ा है। जांच एजेंसी ने इसे गंभीरता से लिया है और मामले की गहनता पर विचार कर रही है।