दिल्ली मेट्रो में मारपीट और गाली गलौज का वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। DMRC लगातार यात्रियों से अपील भी करता रहता है लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ता। सोशल मीडिया पर मेट्रो में डांस, अश्लील हरकत और झगडे के कई वीडियो सामने आए हैं। दिल्ली मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया है लेकिन इस बार मामला मारपीट या किसी अभद्रता का नहीं है। दरअसल मेट्रो में सफर के दौरान 2 युवक ‘खलबली रे खलबली’ गाना गाते और गिटार बजाते नजर आ रहे हैं।
‘इंडिया फर्स्ट’ नाम के हैंडल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर वीडियो शेयर किया है। इसमें एक युवक ‘खलबली रे खलबली’ गाने को गा रहा है। वहीं दूसरा युवक गिटार पर इसे बजा रहा है। इस सबके बीच ध्यान देने वाली चीज एक और है। दोनों युवक महिला और सामान्य डिब्बे के बीच इंटरसेक्ट पर खड़े हुए हैं। वीडियो और टाइमलाइन की पुष्टि हिन्दुस्तान टीम नहीं करती है।