रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 17 में जब अभिषेक कुमार ने समर्थ के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया तो क्या घरवाले और क्या दर्शक, हर कोई सन्न रह गया। किसी ने शायद सोचा भी नहीं था कि बात-बात पर भड़क जाने वाला अभिषेक वाकई किसी के ऊपर हाथ उठा देगा। इस क्लिप के सामने आने के बाद अब हर कोई इस बारे में अपना ओपिनियन बता रहा है। तो चलिए जानते हैं 3 वजहें कि कि क्यों गलती अभिषेक की नहीं, बल्कि ईशा और समर्थ की थी।
समर्थ, अभिषेक और ईशा झगड़े के बीच झगड़े पहले भी कई बार हुए हैं, लेकिन इस बार ऐसा क्यों हुआ कि अभिषेक ने हाथ उठा दिया? इसकी वजह समझने के लिए हमें इस मामले को शुरू से समझना पड़ेगा। अभिषेक किचन में विकी के साथ बैठे हुए थे जब पहले समर्थ ने उन्हें भड़काना शुरू किया। समर्थ ने अभिषेक को चोमू और ना जाने क्या-क्या कहना शुरू कर दिया और फिर आग में घी डालने का काम किया उनकी गर्लफ्रेंड ईशा ने।
जिस वक्त समर्थ अभिषेक को उकसाने का काम कर रहे थे तभी ईशा ने उनके फोबिया का जिक्र करके अभिषेक की दुखती रग पर हाथ रख दिया। सोशल मीडिया पर वायरल पुराने वीडियोज के मुताबिक ईशा पहले से जानती थीं कि अभिषेक के मन में तंग जगहों को लेकर डर बैठा हुआ है। उन्होंने नेशनल टीवी पर उनके इस डर की बात खोल दी जिसने अभिषेक को मेंटली और ज्यादा डिस्टर्ब कर दिया और फिर आखिर में समर्थ ने वो किया जिसे अभिषेक बर्दाश्त नहीं कर पाए।