टीवी सीरियल अनुपमा में पिछले कुछ वक्त के भीतर कई एक्टर्स को हटाया गया है और कई को रिप्लेस किया गया है। टीआरपी लिस्ट में लंबे वक्त से पहले पायदान पर बने हुए इस सीरियल से पहले समर का किरदार निभाने वाले एक्टर पारस कलनावत को हटाया और फिर रिप्लेस करके लाए गए एक्टर सागर पारेख के साथ इस किरदार की ही छुट्टी कर दी गई। लेकिन अगर कोई कहे कि मेकर्स अनुपमा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को ही हटाने के बारे में सोच रहे हैं तो?
अनुपमा सीरियल की शुरुआत से लेकर अभी तक रुपाली गांगुली ही अनुपमा का किरदार निभा रही हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें मिले जुले रिएक्शन मिलते रहे हैं लेकिन पिछले कुछ वक्त में उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल किया गया है। वजह कभी उनकी एक्टिंग रही तो कभी उनके किरदार द्वारा की गई चीजें। अब रुपाली गांगुली ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कुछ ऐसा लिख दिया है जिसके बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।
रुपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं इतनी शालीन हूं कि यह जान पाई कि मुझे रिप्लेस किया जा सकता है। लेकिन मैं इतनी समझदार भी हूं कि मुझ जैसी कोई और दूसरी नहीं है।” रुपाली गांगुली का यह लिखना ही इंटरनेट पर उनका नाम ट्रेंड कराने के लिए काफी था। हालांकि यह साफ नहीं है कि उन्होंने यह बात अपने सीरियल के सिलसिले में लिखी है या फिर उनका संदर्भ कुछ और ही था। लेकिन फैंस इसे ‘अनुपमा’ सीरियल से ही जोड़कर देख रहे हैं।