बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान आज बुधवार को अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे से साथ शादी के बंधन में बंध गईं। शादी को खास बनाने के लिए आजकल कपल बहुत सी यूनिक चीजें करते हैं लेकिन इस मामले में नुपूर तो कई कदम आगे निकल गए। पेशे से फिटनेस ट्रेनर नुपूर शिखरे ने अपने सपनों की दुल्हन को लाने के लिए अपनी टीम के साथ दौड़ कर वेडिंग वेन्यू तक जाने का फैसला किया।
ब्लैक बनियान और व्हाइट शॉर्ट्स में अपने दोस्तों (बारात) के साथ नुपूर दौड़ते हुए अपने घर से लेकर वेडिंग वेन्यू तक पहुंचे। मालूम हो कि नुपूर और आइरा की मुलाकात जिम सेशन्स के दौरान हुई थी। लॉकडाउन में दोनों को फिटनेस सेशन्स के दौरान प्यार हुआ और इस तरह ये कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ती चली गई। नुपूर ने मुंबई के सांता क्रूज से लेकर बांद्रा तक की दौड़ लगाई जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हैं।