बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान अपने बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे के साथ आज 3 जनवरी 2024 को शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। दोनों की प्रेम कहानी लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी। नुपूर तब आइरा के फिटनेस ट्रेनर हुआ करते थे, दोनों की दोस्ती हुई और फिर वक्त के साथ दोनों को प्यार हो गया। अब मुंबई के बांद्रा में स्थित ‘ताज लैंड्स एंड’ होटल में दोनों शादी के बंध चुके हैं। फिटनेस आउटफिट में ही नुपूर ने आइरा से शादी की। कोर्ट मैरिज करने के बाद अब दोनों पारंपरिक ढंग से शादी की। न्यू ईयर के दिन यानि 1 जनवरी से आइरा और नुपूर के प्री-वेडिंग फंक्शन्स शुरू हो गए थे और अब शादी के बाद दोनों राजस्थान के जयपुर में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे जिसमें कई दिग्गज बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के शरीक होने की खबर है।
शादी की तैयारियां आमिर खान और रीना खान के घरों पर जोरो शोरो से चलती देखी गईं। सोमवार की रात से ही आमिर खान के घर पर काफी शानदार सजावट देखने को मिली और रीना खान का घर भी दुल्हन सा सजाया गया। प्रीवेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं जिनमें मेहमानों को पारंपरिक महाराष्ट्रियन स्टाइल में वेन्यू पर पहुंचते देखा जा सकता है। जानिए आइरा और नुपूर की शादी से जुड़े अपडेट्स।